Wednesday 8 May 2019

90% लोग नहीं जानते गोलगप्पे खाने के फायदे ,क्या आप भी उन में से तो नहीं





90% लोग नहीं जानते गोलगप्पे खाने के फायदे ,क्या आप भी उन में से तो नहीं
गोलगप्पे खाने के ये फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

जब गोलगप्पे खाने की बात आती है तो हर किसी के मुंह में पानी जरूर आ जाता है। यह एक ऐसी डिश है, जिसे न सिर्फ मुंह के टेस्ट को बदलने के लिए बल्कि आपके सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। शहर-गांव, गली-कूचे और हर चौराहों पर मिलने वाले गोलगप्पा यदि सीमित मात्रा और सही समय पर खाया जाए तो यह मोटापा तक भी कम करने में कारगर साबित हो सकता है। हालांकि देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे महाराष्ट्र में पानी पुरी, हरियाणा में पानी के पताशे, उत्तर प्रदेश में पानी के बताशे या पताशी या फिर फुल्की, वेस्ट बंगाल में पुचके, उड़िसा में गुपचुप और गुजरात में पकोड़ी आदि नामों से जाना जाता है। आइए जानते हैं कि गोलगप्पे खाने से कैसे हेल्दी बने रह सकते हैं?
#golgappa #panipuri #papdichaat #healthtips #ghrelunuskhe #aatagolgappa











No comments:

Post a Comment